• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मैं जी तोड़ कर मेहनत करूंगी "अपने देवर भारत सिंह जी को जिताने के लिए" ये मेरा वादा है - इमरती देवी

by NewsDesk - 11 Mar 24 | 285

मैं जी तोड़ कर मेहनत करूंगी "अपने देवर भारत सिंह जी को जिताने के लिए" ये मेरा वादा है आप सभी के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत होगी और पुनः सरकार बनेगी य़ह बात पूर्व मंत्री इमरती देवी ने आज शहर के निजी गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान कही। 

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है जिसको लेकर वह ग्वालियर जिले की लोकसभा सीट पर बनाए गए भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा आज शहर के निजी गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित हुए जहां भाजपा के वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे इसी दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी भी शामिल हुई जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं मंच से कहना चाहती हूं कि आप ऐसे लोगों से बचे जो कैसे हैं कि भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है जब मन का टाइम आता है तो वही लोग भाजपा में लातें मारते हैं मन तो मां होती है आज मंच से इमरती देवी कह रही है की आप मुझे लोकसभा चुनाव के लिए जो भी क्षेत्र दे दोगे मैं मां की पूरी लाज रखेगी। जैसे मैंने अपने चुनाव में अपने लिए वोट मांगी है वैसे ही झोली फैलाकर मैं जनता से लोकसभा प्रत्याशी भाजपा भारत सिंह कुशवाहा के लिए वोट मांगूंगी।

 

Updates

+