• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भारत ने धर्मशाला टेस्ट 64 रनों जीता, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

by NewsDesk - 09 Mar 24 | 276

भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी। धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। 

बात करें मैच की तो इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली। इंग्लैंड को आखिरी झटका जो रूट के रूप में लगा। रूट 84 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से उन्होंने ही सबसे अधिक रन बनाए। बता दें कि भारत पहली पारी में 477 पर ऑलआउट हो गया था। भारत की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने अपने-अपने शतक पूरे किए थे। वहीं सरफराज खान (56) और देवदत्त पाडिकल (65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। यशस्वी जायसवाल ने भी 56 रन का योगदान दिया था।

Updates

+