• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

इंडिगो विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

by NewsDesk - 02 Jun 24 | 158

नई दिल्ली । वाराणसी से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान में शनिवार को बम की धमकी मिली। धमकी मिलने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप में मच गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतर लिया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि वाराणसी से दिल्ली जा रही उड़ान संख्या 6ई 2232 को बम की धमकी मिली थी।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली में उतरने के बाद विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार एक अलग इलाके में ले जाया गया और चालक दल ने सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया। एयरलाइन के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं और विमान की जांच की गई।

Updates

+