- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 20 May 24 | 162
हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान भी सवार थे...
ईरान : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। कल रविवार को ईरान के जोल्फा में रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान भी सवार थे।
पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान रईसी के साथ विदेश मंत्री और सात अन्य लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई. यह जानकारी सोमवार (20 मई, 2024) सुबह ईरानी मीडिया ('प्रेस टीवी', 'तसनीम' और 'मेहर न्यूज') के हवाले से न्यूज एजेंसी 'सीएनएन' ने दी. समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' को इस बार में नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, "ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री क्रैश में मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की सरकारी टीवी का कहना है कि राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है. हालांकि, बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं. ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है कि बचाव और खोज टीमों ने राष्ट्रपति राईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान कर ली है।
रईसी का हेलीकॉप्टर उस समय क्रैश हो गया था जब वह पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे. रईसी का हेलीकॉप्टर उस फ्लीट का हिस्सा था जो राष्ट्रपति को काफिले में शामिल था. इस फ्लीट में कुल तीन हेलीकॉप्टर थे. जिनमें से दो वापस लौट आए थे. लेकिन राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैश होने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई थी।
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया. इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था. इसमें उनका निधन हो गया.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24