- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Wednesday, Dec 25, 2024
by NewsDesk - 29 Dec 23 | 339
वेस्ट बैंक। वेस्ट बैंक के तुल्करम शहर में इज़रायली हमले के दौरान ड्रोन हमले में छह फ़िलिस्तीनी मारे गए, जो गाजा में इज़रायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से बढ़ती हिंसा का ताजा उदाहरण है। इज़रायली सेना ने कहा कि उसकी सेना पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उन पर विस्फोटक उपकरण फेंके। इसमें कहा गया है कि हमलावरों पर इजरायली वायुसेना के विमान से हमला किया गया। यह टकराव तुल्कर्म में नूर शम्स शरणार्थी शिविर में हुआ, जो वेस्ट बैंक के मुख्य क्रॉसिंग बिंदुओं में से एक पर एक फ्लैशप्वाइंट शहर है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में मारे गए छह युवक सुबह के शुरुआती घंटों में एक साथ बैठे थे, लेकिन शिविर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर रहे इजरायली बलों के साथ झड़प में शामिल नहीं थे। पास में रहने वाले एक निवासी इज्जलदीन असैली ने कहा, हमने आवाज और चीख-पुकार सुनी, हमारा घर पास में ही है इसलिए हम देखने के लिए बाहर आए। आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने कहा कि युवकों की उम्र 17 से 29 साल के बीच थी. एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि 24 साल के एक अन्य व्यक्ति की पिछले महीने झड़प में घायल होने के कारण मौत हो गई। घटना पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई विस्तृत टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24