- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 08 Apr 24 | 183
वाशिंगटन। राफा में इजरायली सैन्य अभियान की चिंताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कुछ विस्थापित गाजा नागरिकों को एन्क्लेव के उत्तरी हिस्से में जाने की अनुमति देने के लिए इजरायल पर दबाव बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस मुद्दे पर काम करने की मांग की।
रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने नेतन्याहू से एन्क्लेव में तुरंत युद्धविराम करने के साथ-साथ बातचीत करने वाली टीमों को इस मामले पर एक समझौते तक पहुंचने की अनुमति देने का भी आह्वान किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने गाजा में नागरिकों के खतरे को खत्म करने और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए इजरायली द्वारा तुरंत कदम उठाने की जरुरत पर भी बल दिया। रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन ने साफ किया कि भविष्य में गाजा पर वाशिंगटन की नीति इन मुद्दों पर इजरायली कार्रवाइयों से निर्धारित होगी। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 22 मार्च को कहा था कि वह अभी भी राफा में सैन्य अभियान के लिए दृढ़ हैं क्योंकि हमास को हराने का कोई और तरीका नहीं है और उन्होंने कहा था कि वह इसे अमेरिकी समर्थन के साथ या उसके बगैर भी पूरा करेंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24