• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

by NewsDesk - 13 Jul 24 | 183

लॉर्ड्स । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां लार्ड्स के मैदान पर खेले गये पहले टेस्ट के साथ ही खेल से संन्यास ले लिया। इस मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर एंडरसन को शानदार विदायी दी है। 188 टेस्ट खेलने वाले 41 साल के एंडरसन के नाम पर 704 विकेट हो गये हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में ससबे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे 800 विकेट के साथ मुथैय्या मुरलीधरन तो 708 विकेट के साथ शेन वार्न बने हुए हैं हालांकि तेज गेंदबाजों में वह नंबर एक स्थान पर हैं। अपने संन्यास के अवसर पर एंडरसन को ये दुख रहा कि वह अपनी ही गेंद पर कैच नहीं पकड़ पाए। अगर वह ये कैच पकड़ लेते तो उनके 705 विकेट हो जाते।

एंडरसन ने मैच में मिली शानदार जीत के बाद कहा कि मुझे अभी भी उस कैच को छोड़ने का दुख है पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से उत्साहित हूं और मैदान पर मौजूद सभी गर्व महसूस कर रहे थे जो मैंने हासिल किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इतने शानदार खिलाड़ियों के साथ खेल पाया। कई कुशल क्रिकेटरों के साथ मैंने मैच खेले हैं, वहीं सबसे महत्वपूर्ण है कि कुछ सचमुच अच्छे लोग और कुछ दोस्त जिन्हें मैंने जीवन भर के लिए बनाया है। उन्होंने कहा कि और यह वास्तव में एक विशेष खेल है। मुझे लगता है कि कोई भी अन्य खेल इस तरह का माहौल, इस तरह की दोस्ती नहीं बनाते है और मेरा एक हिस्सा इन लड़कों से थोड़ा ईर्ष्यालु है जिन्हें अगले कुछ वर्षों तक इसका अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक युवा टीम है, बहुत सारी अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं और मैं उन्हें सलाह दूंगा कि बस हर पल का आनंद लें, क्योंकि यह एक शानदार यात्रा है।

Updates

+