• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

IMA ग्वालियर शाखा के चुनाव 20 अगस्त को

by NewsDesk - 19 Aug 21 | 205

IMA ग्वालियर की कार्यकारणी के वार्षिक चुनाव 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक शोभी घाट लेक्चर थिएटर JA HOSPITAL मैं सम्पन किये जा रहे है।
चुनाव जानकारी देने के लिए एक निजी होटल मैं एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।प्रेस वार्ता को सम्भोदित करते हुए चुनाव समिति के अध्य्क्ष डॉक्टर आर के एस धाकड़ व सदस्य डॉक्टर अजय उपाध्याय व डॉक्टर आर डी दत्त ने बताया के चुनाव केवल दो ही पदों के लिए होने जा रहे है ।अध्य्क्ष पद के लिए डॉक्टर कुसुमलता सिंघल व डॉक्टर प्रियंवदा भसीन से बीच सीधा मुकाबला है ।उपद्यक्ष पद के लिए तीन पोस्ट पर चार प्रत्यासी मैदान मे है यह है डॉक्टर सुनील शर्मा ,डॉक्टर सुष्मिता मुंगी,डॉक्टर अनुपम ठाकुर व डॉक्टर नितिन जैन ।उन्होंने आगे बताया के बाकी के पदों के लिए सभी प्रत्यासी निर्विरोध चुन लिए गए है 2022-23 के लिए डॉक्टर राहुल सप्रा ,सचिव के लिए डॉक्टर प्रशांत लहारिया,कोसआद्यक्ष के लिए डॉक्टर ज्योति उपाध्याय,सह सचिव के लिए डॉक्टर राहुल अग्रवाल व डॉक्टर रविन्द्र बंसल,ऑडिटर IMA डॉक्टर अखिलेश त्रिवेदी,असिस्टेंट डायरेक्टर CGP डॉक्टर वीरा लोहिया चुनी गयी है ।
चुनाव मे कुल 48 सदस्यों के फार्म आये थे जिसमे 4 के फार्म सही न पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए है ।चुनाव मे अगर कोई सदस्य को आपत्ति हो तो वो अपील कमेटी पर जा कर निराकरण करा सकता है जिसमे डॉक्टर ए एस भल्ला व डॉक्टर सी पी बंसल को रखा गया है।
चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया के लिए व्यापक व्यवस्था कर रखी है जिससे कोई भी सदस्य को उनके मताधिकार  का प्रयोगकरने मे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।चुनाव बूथ के 50 मीटर के दायरे मैं कोई भी बाहरी सदस्य को आने की अनुमति नही होगी व कोई भी प्रचार इस दायरे मैं नही किया जा सकता है ।चुनाव अधिकारियों ने सभी सदस्य को निर्भिग्न हो कर चुनाव मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ।वोटो की गिनती 6 बजे से होगी व चुनाव परिणाम देर रात तक आने की उम्मीद है ।ग्वालियर IMA मैं अभी करीब 1000 सदस्य है ।


Updates

+