• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

DGP जौहरी ने ग्वालियर- चंबल संभाग के अपराधों की समीक्षा की

by NewsDesk - 02 Sep 21 | 255

मध्य प्रदेश डीजीपी की कमान सम्भालने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंची विवेक जौहरी ने ग्वालियर- चंबल संभाग के पुलिस अधीक्षक एवम  अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तरह के अपराधों को लेकर बात की गई है, पुलिस का प्रयास अपराधों पर लगाम  लगाना और अपराध घटित होने के बाद अपराधियों को पकड़ना है। 
आज मुरैना में एक जवान को रेत माफियाओं द्वारा कुचलने के सवाल पर डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है इसे एकदम से नहीं रोका जाता है जब जब उसे रोकने का प्रयास किया गया है तब तक खनन माफिया इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वही जब उनसे पूछा गया कि ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकांश थानों में राजनीतिक पोस्टिंग होती है और यही कारण है कि माफिया पनप रहे हैं तो उन्होंने इस को सिरे से खारिज करते हुए कहा की पोस्टिंग सरकार के नियम अनुसार होती है कोई राजनीतिक पोस्टिंग पुलिस में नहीं होती है। वहीं मध्यप्रदेश में मोब लिंचिंग सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई मोब लिंचिंग की घटना नहीं हुई है, इंदौर में हाल ही में पकड़े गए आरोपियों के आतंकी संगठनों से तार जुड़े होने के सवाल पर कहा कि हमने ऐसे लोगों के खिलाफ रणनीति बनाई है लेकिन उसे मीडिया में उजागर नहीं कर सकते हैं।वही साइबर क्राइम पर कहा कि एमपी में नहीं सारे देश में साइबर क्राइम बढ़ा है लेकिन उसे रोकने के लिए टूल्स अपनाने चाहिए वह पुलिस करने में लगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भोपाल इंदौर के बाद डीएनए लैब ग्वालियर में भी  खुले यह वह भी चाहते है ताकि अपराधों का निकाल तेजी से हो सके।

Updates

+