• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया

by NewsDesk - 05 Sep 21 | 280

ग्वालियर. चरक आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सालय ग्वालियर में पुष्य नक्षत्र में जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया. आयुर्वेदाचार्य विजय गुप्ता ने बताया की स्वर्ण प्राशन संस्कार से बच्चों की रोग प्रतिरोधक शक्ति इम्यूनिटी बहुत तीव्रता के साथ बढ़ती है, जिससे बच्चों में किसी भी प्रकार के रोग होने की संभावना ही नहीं रह जाती है. बच्चों को बार-बार होने वाले रोग जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार एलर्जीआदि से छुटकारा मिल जाता है. बच्चों का वजन एवं ऊंचाई उम्र के अनुसार बढ़ने लगती है. साथ ही बच्चों की बुद्धि एवं याददाश्त मैं वृद्धि हो जाती है. अभी तक जिन लोगों ने अपने बच्चों का स्वर्ण प्राशन लगातार कराया है उन बच्चों का अन्य बच्चों की तुलना में शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास बहुत अच्छा हुआ है. 
आयुर्वेदाचार्य विजय गुप्ता ने बताया की गर्भवती महिलाओं को भी इस स्वर्ण प्राशन से काफी लाभ मिल रहा है और भविष्य में उनकी होने वाली संतान भी काफी बुद्धिमान एवं स्वस्थ होगी, क्योंकि गर्भवती स्त्री को स्वर्ण प्राशन कराने से उसके गर्भ में ही बच्चे को स्वर्ण प्राशन का संपूर्ण लाभ मिल जाएगा. आयुर्वेदाचार्य विजय गुप्ता ने बताया की स्वर्ण प्राशन में स्वर्ण के अलावा कुछ दिव्य औषधियों को शहद एवं घृत के साथ दिया जाता है अतः अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए स्वर्ण प्राशन जरूर करवाएं. 

Updates

+