• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर में एक हजार से अधिक बच्चे बीमार, एक बेड पर 3-3 बच्चे

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 273

ग्वालियर. उमस भरी गर्मी के चलते ग्वालियर जिले में इन दिनाें वायरल जनित बीमारियां अपना असर दिखा रही हैं। इनसे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता 170 से अधिक बच्चे भर्ती हाेने से एक बेड पर तीन-तीन बच्चाें का इलाज भी करना पड़ रहा है। 
जयारोग्य चिकित्सालय की ओपीडी इलाज के लिए पहुंचे लाेगाें की संख्या लगातार दूसरे दिन 3200 के पार रही। इनमें 188 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक शहर में एक हजार से अधिक बच्चे बीमार हैं। इनमें से 70 से 80% वायरल की चपेट में हैं एक ही बेड पर भर्ती हैं 3-3 बच्चे। वही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि यह वायरल फीवर है। लेकिन यह सही बात है कि एकदम से तेजी आई है। फिर भी डरने की कोई बात नही है। क्योंकि अभी तक किसी भी तरह के कोई खतरनाक लक्षण बच्चों में पाएं नहीं जा रहे। इसलिए कोई टेंशन की बात नहीं ।

Updates

+