• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह गुरूवार को आएंगे ग्वालियर, मंत्री तोमर ने कसा तंज

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 284

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राघोगढ विधायक जयवर्धन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर गुरूवार 9 सितंबर को ग्वालियर आएंगे। 15 दिन के अंदर जयवर्धन के दोबारा ग्वालियर आने पर राजनीति भी शुरू हो गई है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जयवर्धन के दौरे पर तंज कसा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सुबह 6 बजे राघोगढ़ से ग्वालियर के लिए निकलेंगे। 9.30 बजे ग्वालियर के होटल सेंट्रल पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। दोपहर 12 बजे भितरवार में  पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती हुई कीमतों व आसमान छूती महँगाई, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा आदि समस्याओं के लिये राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन प्रदर्शन करैरा तिराहा पुलिस थाने के पास भितरवार पर आयोजित किया गया है। जयवर्धन सिंह 3 बजे भितरवार से प्रस्थान कर सायं 6 बजे राघोगढ़ पहुंचेंगे। 
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कसा जयवर्धन पर तंज
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे युवा नेता जयवर्धन सिंह एक बार फिर गुरुवार को ग्वालियर चंबल अंचल दौरे पर आ रहे हैं. वे ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भितरवार का दौरा करेंगे. इससे पहले उन्होंने 25 अगस्त को ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. लिहाजा एक बार फिर उनके ग्वालियर चंबल दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने उनके दौरे को लेकर सवाल खड़े किये हैं, उन्होंने जयवर्धन सिंह से पूछा हैं कि जब वे मंत्री थे उनकी सरकार थी तब उन्होंने ग्वालियर की सुध नहीं ली, लेकिन अब वे क्या करने आ रहे हैं. उन्होंने जयवर्धन सिंह पर जनता को भृमित किये जाने के आरोप लगाए।

Updates

+