• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर एयरपोर्ट पर महिला साध्वी से जांच में मिली मानव खोपड़ी और अस्थियां

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 315


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर सोमवार को एक साध्वी के बैग से मानव खोपड़ी ओर हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई । बैग की स्कैनिंग में यह सामान दिखते ही तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई । जांच पड़ताल में पता चला कि साध्वी अपने गुरु की अस्थियों को विसर्जित करने हरिद्वार ले जा रही थी । लेकिन अनुमति नहीं होने के चलते साध्वी को  दिल्ली जाने दिया गया, वही अस्थियां और मानव खोपड़ी को वापिस कर दोनो को दिल्ली फ्लाइट से जाने दिया गया।
मामला इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है । सोमवार को जांच में साध्वी योगमाता के सामान में अस्थियों के साथ मानव खोपड़ी मिली । धार्मिक नगरी उज्जैन के एक आश्रम की साध्वी योगमाता दिल्ली की एक उड़ान में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं। यात्रियों के लिए तय प्रक्रिया के तहत एयरपोर्ट पर जब साध्वी के सामान की जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों को इसमें संदेहास्पद चीज दिखाई दी। सुरक्षाकर्मियों ने सामान खुलवा कर देखा तो उसमें मानव खोपड़ी मिली ।एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि इस बात की सूचना पुलिस को मिली है । पुलिस को साध्वी ने बताया कि मानव खोपड़ी उनके दिवंगत गुरु की है और वह उनकी अस्थियों के साथ इसे विसर्जित करने हरिद्वार ले जा रही थीं । यात्रियों को इस तरह का सामान ले जाने के लिए पहले से अनुमति लेनी होती है । साध्वी ने यह अनुमति नहीं ली थी । अनुमति के अभाव के चलते साध्वी को इसके साथ हवाई सफर की इजाजत नहीं दी गई और बयान दर्ज किए जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया ।
बाद में साध्वी ने कहा कि उनका दिल्ली जाना जरूरी है तो अधिकारियों ने उन्हें खोपड़ी और अस्थियां अपने परिचित को बुला  कर दे दी जिसे वह सड़क के रास्ते वापिस लेकर रवाना हो गए, इस प्रक्रिया में इतना समय लग गया कि वे अपने फ्लाइट के लिए लेट हो गईं। एयरलाइंस ने उन्हें रात की फ्लाइट का टिकट दिया, तब वे रवाना हुईं ।

Updates

+