• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर के होटल रेडिसन में FSSAI की टीम ने मारा छापा, मानक स्तर से नीचे का खाद्य पदार्थ ज़ब्त

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 202

इंदौर  के पांच सितारा होटल रेडिसन में FSSAI की टीम ने मारा छापा. होटल से मानक स्तर से नीचे का खाद्य पदार्थ ज़ब्त किया. पांच सितारा रेडिसन होटल से भारी मात्रा में आउटडेटेड खाद्य सामग्री का कच्चा माल पकड़ा.
खाद्य सुरक्षा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वैदेही कलजुनकर वैज्ञानिक,  मुकेश गीते FSSAI पश्चिमी क्षेत्र मुंबई के तकनीकी अधिकारी सहित अधिकारियों की अपनी टीम के साथ शीला गौली, नामित अधिकारी और केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण मध्य प्रदेश ने इंदौर में एक 5 सितारा होटल का निरीक्षण किया।

Updates

+