• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

गुजरात में अब भूपेंद्र अध्याय: चौंकाते हुए BJP ने नया मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बनाया

by NewsDesk - 12 Sep 21 | 304

गुजरात की राजनीति में अब भूपेंद्र अध्याय शुरू होने जा रहा है. सभी को फिर चौंकाते हुए बीजेपी ने गुजरात का नया मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बना दिया है. रेस में तो नितिन पटेल भी थे और मनसुख मंडाविया भी, लेकिन सत्ता भूपेंद्र पटेल को दे दी गई है. ऐसा नाम जो जमीन से जुड़ा जरूर है लेकिन सुर्खियों से हमेशा दूर रहता है.  
विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में सियासी संकट को सुलझाने के लिए रविवार को विधायक दल की बैठक हुई। इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला भी हो गया। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया के सामने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि आजहुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल शपथ लेंगे। कोई और नहीं मंत्री या उपमुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण नहीं होगा।  

Updates

+