• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मुरैना में अब राशन माफिया सक्रिय, दुकान अपराधी प्रवृत्तियों के लोगों को दी: गजराज सिंह

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 140

मुरैना में रेत माफिया के बाद अब राशन माफिया भी सक्रिय हो चुका है. वरना Corona काल के बाद जहां सरकार ने 8 माह का राशन बांटने के लिए भेजा, वो राशन ग्रामीणों तक पहुंचा ही नहीं इस राशन को माफियाओं के द्वारा दुकानों में भेज दिया गया है. वहीं ग्रामीण अगर शिकायत करते हैं तो उनके साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लोगों की माने तो राशन की दुकान अपराधी प्रवृत्तियों के लोगों को दी जा चुकी है, वही उन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है जिसके चलते उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है.
मुरैना में पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की माने तो जिले में राशन माफिया सक्रिय हो चुका है. Corona काल की वजह से सरकार द्वारा दिया गया 8 महीनों का राशन माफियाओं ने दुकानों पर भेज दिया. ग्रामीण इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से भी कर रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पूर्व विधायक के अनुसार उनके द्वारा भी कलेक्टर को पत्र लिखे है. उनकी माने तो राशन की दुकान अपराधियों को दी जा चुकी हैं जिसके चलते उनके खिलाफ ग्रामीण खुलकर शिकायत भी नहीं कर पा रहे थे. वहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते जो शिकायतें होगी रही है उन पर प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समय पर मॉनिटरिंग ना होना भी राशन माफियाओं को बढ़ावा दे रहा है.

Updates

+