• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर में देर रात चलने वाले पबो पर कार्यवाही

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 311


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में देर रात तक गुलजार नजर आने वाले शराब के मयखानों पर विजय नगर पुलिस ने अधिकारियों के निर्देशन में 6 टीम बना कर सभी पब व बारो पर दबिश देकर सर्चिंग अभियान चलाया गया कार्यवाही के दौरान कई युवक युवतियां को पुलिस  पब व बारो से निकलती हुई नजर आई है...
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों पुलिस प्रशासन की इंदौर एयरपोर्ट पर मीटिंग लेकर शहर के आपराधिक समीकरणों पर चर्चा कर बढ़ते अपराध पर चेतवानी दी थी जिसके बाद ओफिस में बैठ कर चाय काफी की चुस्की लेने वाली पुलिस 5 दिनों से रोड पर वाहन पेट्रोलिग, चैकिंग अभियान, पैदल मार्च करती आ रही है इसी कड़ी में देर रात नशेड़ी से सरोबार रहने वाले पब व बारो पर विजयनगर पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल के साथ सहित खाद्य विभाग आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से 6 टीमें  गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें कई मायखानो में चल रही पार्टी पर दबिश देकर बंद कराने के साथ ही युवक-युवतियों को भी बाहर निकाल कर उन्हें रवाना किया गया।

Updates

+