• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

विधायक विजयवर्गीय के जन्मदिन पर भीड़ को लेकर सज्जन वर्मा बोले, अपना जन्मदिन मनाकर लोगो को मृत्यु के मुह में धकेलना यह स्वयंभू लोग करते है

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 318

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा मध्य प्रदेश में अपराध अपनी चरम सीमा पर है। इन बढ़ते हुए अपराधों को लेकर कांग्रेस जमीनी आंदोलन करेगी और जनता को जगाएगी.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा के शासनकाल में अपराध बढ़ गए हैं। आए दिन कई अपराध हो रहे है। कांग्रेस हो रहे इन अपराधों के खिलाफ जमीनी स्तर पर आंदोलन करेगी और जनता को जगाएगी। हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं हैं हमारा उद्देश्य जनता को यह दिखाना हैं कि मध्य प्रदेश में भाजपा के शासन काल में किस प्रकार का जंगलराज है।भाजपा के शासन काल में पुलिस वाले तक सुरक्षित नहीं। 
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर बीजेपी और प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि, शहर में हो रहे विकास कि कांग्रेस विकास के विरोधी नहीं है । सवाल इस बात का है कि कार्यवाही करने का समय गलत है क्योंकि अभी वर्षा काल चल रहा है और वर्षा काल के साथ साथ में त्योहारों का समय भी इस समय में अगर आप लोगों की दुकानें तोड़ोगे तो लोग क्या करेंगे। त्यौहार निकलने के बाद ने प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। 
गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाए गए अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह बात कही थी। वही वर्मा ने आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर भीड़ जमा कर मनाना और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर बोले,जन्मदिन मेरा भी था और मेरे घर पे भी बहुत भीड़ अति थी पर मैने कोरोना को देखते हुए नही मनाया,विधायक आकाश विजयवर्गीय के  जन्मदिन पर भीड़ को लेकर बोले,अपना जन्मदिन मना कर लोगो को मृत्यु के मुह में धकेलना यह स्वयंभू लोग करते है, खुदके जन्म को महान बताते हुए लोगो को मृत्यु के मुख में झोंकना यह राक्षसी प्रवत्ति है

Updates

+