• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आगमन को लेकर निवाडी में प्रशासन जुटा अंतिम तैयारियों में

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 224

(उमेश बिरथरे)
निवाडी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर 14 सितम्बर यानि मंगलवार को निवाड़ी जिले में आ रहे है, जहां वह शाम करीब 5 बजे पृथ्वीपुर के कालेज परिसर ग्राउंड में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें भाजपा पदाधिकारियों सहित टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के चारों भाजपा विधायकों सहित मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण व जिले के प्रभारी गोपाल भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. आमसभा में हजार लोगों के आने की उम्मीद है. वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व प्रोटोकाल के हिसाब से लगभग समस्त तैयारियां कर ली गई है इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Updates

+