• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मुख्यमंत्री जी जनदर्शन यात्रा ना निकाल कर जनकल्याण यात्रा निकाले: नितेंद्र सिंह राठौर

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 250

(उमेश बिरथरे)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा कल सुबह 11 बजे पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचगी, जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भगवान रामराजा सरकार के दर्शन करेगे. दर्शन उपरांत पृथ्वीपुर विधानसभा के मोहनगढ़ पहुँचेगे वही से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा की शुरुआत करेंगे.
इसी जनदर्शन यात्रा को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पृथ्वीपुर विधायक रहे पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र नितेंद्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के निवाड़ी जिले के दौरे को लेकर उनहोने कहा मुख्यमंत्री जी जो जनदर्शन यात्रा हमारी विधानसभा में लेकर आ रही है उसका स्वागत करते हैं, लेकिन जनदर्शन यात्रा ना निकाल कर जनकल्याण यात्रा निकालते तो ठीक रहता. उन्होंने आगे कहा की संपूर्ण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से खराब है लोगों को बिजली मिल नहीं रही है, बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से समाधान करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी को घोषणा नहीं क्रियान्वयन करवाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र  की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी बात की. साथ ही उन्होंने मांग की कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उनके पिता बृजेंद्र सिंह राठौर द्वारा जो काम स्वीकृत करवाए गए थे उन्हें शीघ्र पूरा करें.

Updates

+