• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर में ओम शुभ लाभ कंपनी के दफ्तरों पर जीएसटी की कार्रवाई

by NewsDesk - 13 Sep 21 | 239

ग्वालियर में ओम शुभ लाभ कंपनी के दफ्तरों पर आज जीएसटी ने छापामार कार्रवाई की। ग्वालियर के अलावा भोपाल इंदौर सहित दूसरे शहरों के सभी दफ्तरों पर यह कार्यवाही की गई। 
शहर में हजीरा थाने के पास गिर्राज बंसल का दफ्तर है और गिर्राज बंसल ओम शुभ लाभ फर्म के मालिक हैं। धारा 67 के तहत इनके सभी फलों पर प्रदेश में एमपी जीएसटी यह कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कोरोनावायरस निशुल्क सरकारी आटा के कट्टों में कमाता निकलने का मामला सामने आया था जिसे ओम शुभ लाभ कंपनी ने ही पैकिंग किया था।  स्मार्ट वाइफ के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर की चैन के खिलाफ राजस्थान में मामला दर्ज है जो इसी फर्म की चैन बताई जाती है।

Updates

+