• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दोनों शातिर लुटेरे पकड़े

by NewsDesk - 14 Sep 21 | 135

ग्वालियर शहर में इन दिनों लगातार झपटमारी की वारदातें सामने आ रही थी। जिनकी पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ दो शातिर लुटेरे लगे हैं। जिनसे पूछताछ में अभी उन्होंने दो वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस इन दोनों शातिर लुटेरों से कड़ाई से पूछताछ की तैयारी कर रही है, ताकि इनसे और भी झपटमारी की वारदातों का खुलासा हो सके। 
दरअसल अभी हाल के ही दिनों में राह चलते झपटमारी की वारदातों के मामले सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस की टीम इन झपटमारो का सुराग पता लगाने में जुटी हुई थी। जिस जगह लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। उस जगह की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। पुलिस को एक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे नजर आए, जो किसी ऑटो वाले से बातचीत कर रहे थे। फिर क्या था पुलिस ने ऑटो वाले की जानकारी जुटाई और जब ऑटोवाले तक पुलिस पहुंची और उससे बातचीत करने वाले युवकों की जानकारी ली ,तो सीधे पुलिस के हाथ लुटेरों की गिरेबान तक पहुंच गए और पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने अभी दोनों लुटेरे सिर्फ दो ही लूट की वारदात करना कबूल कर रहे है। जिनमें से झांसी रोड थाना क्षेत्र में 11 सितंबर को मांढरे की माता के नीचे  60 वर्षीय विद्या देवी साहू के साथ लूट की वारदात हुई थी। साथ ही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 31 अगस्त की शाम अर्चना पाराशर से हुई लूट के मामले शामिल है। पुलिस ने इन दोनों से लूटा गया माल भी बरामद किया है ।पकड़े गए दोनों लुटेरों में से एक हजीरा और दूसरा लश्कर क्षेत्र का रहने वाला है। जिनमें से एक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं दूसरे आरोपी के क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी पता लगाई जा रही है। फिलहाल पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि इनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इन्हें पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

Updates

+