• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

प्रैक्टिकल ऑब्स क्विज़ में डॉ. शिराली एआईआर-1

by NewsDesk - 16 Sep 21 | 227


फॉग्सी की पोग्स (केरला) द्वारा आयोजित नोएसिस एनुअल कॉन्फ्रेंस में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज की डॉ. शिराली रुनवाल ने "प्रायोगिक नवोन्मेष प्रश्नोत्तरी " में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ! उक्त इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में यू.एस., यू.के., आयरलैंड, क़तर, चाइना, मलेशिया, नेपाल, यू.ए.ई., इंडोनेशिया व ओमान के 11,000 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया ! उन्हें यह सम्मान नेशनल कन्वीनर डॉ. मित्रा सक्सेना, डॉ. कुंजीमोइदीन, डॉ. अब्दुल वहाब व डॉ. मुमताज़ पी. की उपस्थिति में प्रदान किया गया ! ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में डॉ. शिराली रुनवाल ने एम.एस. की स्नातकोत्तर परीक्षा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल के साथ उत्तीर्ण की है ! उन्हें सैद्धांतिक संवर्ग में विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन) से नवाज़ा गया है ! चिकित्सा शास्त्र के अब तक के शैक्षणिक सफ़र में वे कुल 39 स्वर्ण-पदक हासिल कर चुकी हैं !

Updates

+