• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

स्वास्थ अधिकारी का टर्न, पूर्व मंत्री की दादागिरी मामले में fir कराने के लिए आवेदन देने पहुँचे

by NewsDesk - 16 Sep 21 | 226


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इन्दौर के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ थाना राजेंद्र नगर में नगर निगम अधिकारी एवं मजदूर कर्मचारी संगठन ने 15 सितंबर को स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उत्तम यादव एवं उनकी टीम के साथ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ देर रात शिकायत दर्ज कराई गई एवं मांग की गई कि विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।
इन्दौर के राजेंद्र नगर थाने पर कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  प्रताप करोसिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जीतू पटवारी के खिलाफ थाने पर f.i.r. हेतु आवेदन दिया । इस अवसर पर डॉक्टर उत्तम यादव ने कहा कि मैं कल रिपोर्ट लिखाता कुछ समाज के लोगों के फोन आने से रिपोर्ट नहीं लिखा पाया था। आज कर्मचारी संगठन के साथ पुनः थाना राजेन्द्र नगर आया हूं और विधायक जीतू पटवारी के विरुद्ध बदसलूकी अपशब्दों का प्रयोग शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधित आवेदन दिया है।वही प्रताप करोसिया ने कहा कि पूरे 16 श्राद्ध में कोई भी अधिकारी 16 दिन तक जीतू पटवारी का फोन नहीं उठाएगा । इस अवसर पर  अनेक निगम निगम कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Updates

+