• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

शोशा पब फिर सुर्खियों में, आपत्तिजनक फैशन शो किया आयोजित

by NewsDesk - 16 Sep 21 | 329

- हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध, पुलिस ने आयोजकों को लिया हिरासत में
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के विजय नगर स्थित शोषा पब में आपत्तिजनक रूप से फैशन शो करने की खबर जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्क के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी इस मामले में विजय नगर पुलिस थाने में हस्ताक्षर करते हुए आयोजकों को हिरासत में लिया है और कार्यक्रम को निरस्त करवा दिया
दरअसल बुधवार रात हिंदूवादी संगठनों को शोषा पब में आपत्तिजनक फैशन शो की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने शो के विरोध किया और हंगामा करते हुए नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और हिंदूवादी संगठनों को हिदायत दी वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही आयोजकों को पकड़कर आयोजन रद्द करवा दिया था।
विजय नगर स्थित शोशा पब में एक फैशन शो आपत्तिजनक रूप से होने की सूचना के बाद हिंदू जागरण मंच के युवक पहुंचे और फैशन शो रोकने की मांग की। इंडिया ग्रांड मंच पर युवा प्रमुख सुमित हार्डिया ने बताया कि सोच आप अपने आयोजित स्पेशल शो के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी साथ ही आपत्तिजनक तरीके से महिलाओं के ड्रेस तैयार की गई थी इसमें सभी डिजाइनर वर्ग विशेष के लोग हैं, जो हिंदू लड़कियों को टारगेट करते हुए इस तरह के आयोजन कर रहे हैं जिसका आज हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है

Updates

+