• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर बिग ब्रेकिंगः वैक्सीनेशन महाअभियान से पहले कलेक्टर ने लगाई जमकर फटकार, ये था कारण

by NewsDesk - 16 Sep 21 | 243

ग्वालियर। वैक्सीन महाअभियान से पहले वैक्सीनेटर के कार्यक्रम के मंच से कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद नाराज होकर वह लौट गये। 
बताया जाता है कि वैक्सीनेटर के कार्यक्रम में 460 दलों को पहुंचना था और पहुंचे सिर्फ 230। यह देख कलेक्टर ने ऑडिटोरियम का दरवाजा बंद करने के आदेश दिए और कहा कोई वैक्सीनेटर बाहर नहीं जाएगा जो नहीं आए उन्हें तत्काल बुलाईए। कलेक्टर का रौद्र रूप देखकर सभी अधिकारियों के पसीने छूट गये। इस दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ, स्वास्थ्य अधिकारी निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कल होना है वैक्सीनेशन का महाअभियान। एक लाख 11 हजार लोगों को लगना है टीका। कार्यक्रम में जो नहीं आएंगे पुलिस बुलाकर लाएगी और मामला दर्ज करेगी। मजाक बनाकर रखा है।   

Updates

+