• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

राज्यसभा के लिए रिक्त हुई सीट पर अपनी दावेदारी को सीधे तौर पर कैलाश विजयवर्गीय ने खारिज किया

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 224

रिपोर्ट... सचिन बहरानी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है... कभी प्रशांत किशोर तो कभी कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष नेता विहीन हो गया है .. जिसके कारण अलग-अलग चेहरों की तलाश की जा रही है... दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय राज्यसभा के लिए रिक्त हुई सीट पर अपनी दावेदारी को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कह दिया है कि यदि उन्हें पार्लियामेंट जाना होगा तो वह चुनाव जीतकर ही जाएंगे ।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए रिक्त हुई सीट पर अपनी दावेदारी को सिरे से खारिज किया है... कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि यदि उन्हें पार्लियामेंट जाना होगा तो वह चुनाव जीतकर जाएंगे ...दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता... कन्हैया कुमार जैसे नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने जैसे अटकलों पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब विपक्ष नेता विहीन हो जाता है ...तब इसी तरह नए चेहरे ढूंढ जाते है... कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा राज्यों में किया जा रहा नेतृत्व परिवर्तन पार्टी के भीतर हमेशा से चली आ रही परंपरा के मुताबिक ही है ।.वहीं इंदौर में मामूली बारिश के बीच हो रहे जलजमाव के हालातों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को पूरे शहर का सर्वे करके इस समस्या का निराकरण करना चाहिए ।

Updates

+