• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ट्रैफिक सिंग्नल पर डांस करने वाले मॉडल आई सामने, डीएसपी से मांगी माफी

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 252


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इंदौर के ट्रैफिक चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा इंदौर के एमटीएच कंपाउंड स्थित ट्रैफिक विभाग में अपनी सफाई पेश करने के लिए पहुंची जहां पर उसने डीएसपी के समक्ष माफी मांगते हुए कहा कि उसने गलती की है और आगे इस तरह की गलती नहीं दोहराएंगी ट्रैफिक चौराहे पर डांस कर कर कम समय में ख्याति पाने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने शुक्रवार शाम डीएसपी उमाकांत चौधरी से मुलाकात कर इस पूरे इंसीडेंट पर माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा ऐसा करने का बिल्कुल नहीं था और अब वह ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक अवेयरनेस  करने का काम करेंगे ।
श्रेया ने कहा कि वह सिर्फ लोगों को मास्क और ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह डांस करने के लिए गई थी लेकिन यह डांस गलत तिरिके से ट्रेंड हो गया वह अपनी गलती पर माफी मांगती है हालांकि उनके खिलाफ विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल नहीं चाहती कि लोग इसे देखकर एक ट्रेंड सेट कर लें और  उन्हें फॉलो करें ऐसा करना कानूनन जुर्म है अब वे ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर ट्रेफिक अवेयरनेस का काम करेंगे वहीं डीएसपी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ यहां आई है और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है इसलिए इस बात को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके खिलाफ जो कार्रवाई हुई है उसको लेकर क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा की जाएगी ।

Updates

+