• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर को नंबर वन बनाने के प्रयास किये जायेंगे: कमिश्नर किशोर कन्याल

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 300

ग्वालियर के नगर निगम के नए कमिश्नर किशोर कुमार कन्याल ने पदभार ग्रहण करने के पहली बार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार रिव्यु मीटिंग्स कर रहा हूँ। सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं के लिए लोगों को परेशान ना होना पड़े ऐसे प्रयास किये जायेंगे। 
कमिश्नर ने कहा कि सफाई पर विशेष फोकस रहेगा। जल्दी ही बीट सिस्टम शुरू किया जायेगा। क्योंकि 1 दिसंबर से नया सर्वे शुरू होगा और इस बार ग्वालियर को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा, कि ये एक सामूहिक प्रयास है जिसे नगर निगम के साथ शहर के लोगों को मिलकर करना होगा। नगर निगम के नवागत कमिश्नर किशोर कुमार कन्याल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि जनमित्र केंद्र दलाली का अड्डा नहीं बने। कमिश्नर ने सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं पर फोकस रखने और अमृत योजना के कार्यों को जल्दी वाइंडअप करना अपनी प्राथमिकता बताई है। लोग अपने काम के लिए सीधे कर्मचारी से मिले और उसका काम हो। यदि कोई बीच में पैसे लेता है उसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करेगा उसको शाबासी और जो लापरवाही करेगा उसको निलंबन जैसी सजा भी भुगतनी होगी।
एक सवाल के जवाब में कमिश्नर कन्याल ने कहा कि हमने डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए छिड़काव् शुरू कर दिया है। मैंने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा है, कि घर घर जाकर चैक करें कि कहीं लार्वा तो नहीं पनप रहा और लोगों के हस्ताक्षर भी लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह मे एक दिन अपने घर की वाटर बॉडी कूलर आदि की सफाई करें। एक एक नागरिक यदि पांच मिनट निकालेगा तो पूरा शहर साफ रहेगा। नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की रिव्यु मीटिंग की है उसके कामों को जल्दी पूरा किया जायेगा। स्मार्ट रोड को 2023 तक पूरा करना है। ठेकेदार को कहा है कि दिन रात काम करे और समय से पहले काम पूरा करे। उन्होंने कहा कि अमृत योजना की भी रिव्यु मीटिंग की है उसके कामों को जल्दी वाइंड अप करना हैं कोशिश रहेगी कि पानी से जुड़े अमृत योजना के काम दिवाली से पहले पूरे हो जाएं।

Updates

+