• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मशहूर जेपी हॉस्पिटल की सेवाएं अब ग्वालियर में: एपल हॉस्पिटल कैंपस में होंगी OPD, NOIDA में मिलेगी सर्जरी की सुविधा

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 410

 चिकित्सा क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित जेपी हॉस्पिटल ने ग्वालियर में किडनी एवं लिवर-ट्रांसप्लांट इनसे संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए ओपीडी शुरूआत कर दी है। गौरतलब है कि नोयडा का जेपी हॉस्पिटल देश के प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गिना जाता है। 
दरअसल ग्वालियर-चंबल के निवासियों के लिए जेपी हॉस्पिटल नोएडा द्वारा किडनी और लिवर संबंधी बीमारियों का इलाज स्थानीय एपल हॉस्पिटल में किया जान किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के डायरेक्टर और किडनी ट्रांसप्लांट के कॉर्डिनेटर डॉ.अमित देवड़ा ने बताया कि ग्वालियर के लिवर एवं किडनी से संबंधित रोगियों के विश्वस्तरीय इलाज करने में हम प्रतिबद्ध हैं। साथ ही यहां के गंभीर रोगियों को ट्रांसप्लांट संबंधी सेवाओं के लिए हम उन्हें नोएडा शिफ्ट करेंगे। 
ज्ञातव्य है कि देश में लगभग 1.25 करोड़ लोग किडनी और लिवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। जेपी समूह के डॉ.पुनीत सिंगला ने बताया कि हर माह लगभग दस लाख लोग इन बीमारियों के शिकार रहे हैं। एप्पल हॉस्पिटल के कोलेबोरेशन के साथ हर माह के दूसरे शनिवार को ग्वालियर में ओपीडी संचालित की जाएगी। जिसमें अंचल के मरीजों को बेहतर सलाह और इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। 

Updates

+