• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सिंधिया का पोस्टर चर्चा का विषय बना, लिखा है - श्रीमंत सरकार

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 231

केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 22 सितंबर को पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं. सिंधिया समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए शहर में बैनर पोस्टर लगाए हैं इन्हीं पोस्टर में से एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि उसमें न केवल सिंधिया के लिए अभिवादन लिखा है बल्कि श्रीमंत सरकार भी लिखा गया है, जो कि कहीं ना कहीं इस ओर इशारा कर रहा है कि सिंधिया समर्थक चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में सिंधिया मुख्यमंत्री बने क्योंकि बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मंच से लगातार कहते हैं कि चौथी बार बीजेपी सत्ता में सिंधिया की वजह से आई है और इसके साथ ही सवाल इस बात को लेकर भी खड़ा होता है कि जो पार्टी अनुशासन की बात करती थी क्या सिंधिया के पार्टी में आने के बाद वह अनुशासन नहीं बचा है तभी तो सिंधिया समर्थक द्वारा खुलेआम सिंधिया सरकार लिखा जा रहा है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सिंधिया के स्वागत में लगाए गए पोस्टर सुर्खियों में आए हैं इससे पहले भी कई पोस्टर लगे जिनमें भाजपा और सिंधिया समर्थकों के बीच तालमेल ना होने की बात सामने निकल कर आ चुकी है। 

Updates

+