• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

लव जेहाद: धर्म छिपाकर शादी करने वाले के खिलाफ महिला के संगीन आरोप

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 293


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इन्दौर में  15 साल पहले बिल्डिंग बनाने वाले एक सुपरवाइजर की हकीकत आज उस वक्त सबके सामने आई है जब एक महिला अपने वकील के साथ उसके सुपरवाइजर पति की शिकायत करने के लिए डीआईजी कार्यालय पहुंची। 
दरसल पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का लव जेहाद से जुड़ा है अपने शिकायती आवेदन में महिला ने बताया कि वर्ष 2004 में जब उसका परिवार कांटाफोड़ कन्नौद से मजदूरी के लिए अपने परिवार के साथ इंदौर आ गई थी। वही साल 2006 में जब उसकी उम्र 15 साल थी तब उसका परिवार शहनाई गार्डन के पास एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करने लगा। इसी दौरान राजू नामक सुपरवाइजर ने उसे बरगला कर उसके साथ संबंध बना लिए और फिर उज्जैन के महांकाल मंदिर में राजू ने उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद राजू जब उसे रसलपुर देवास स्थित अपने घर ले गया तो उसे पता चला कि राजू ने उसके साथ धोखे से शादी की है जबकि उसका असली नाम नफीस अली है और वह मुस्लिम धर्म को मानने वाला है। इसके बाद जब महिला ने वापस अपने घर आना चाहा तो उसके ससुराल वालों ने उस पर दबाव बनाया जिसके चलते उसके वापस लौटने की उम्मीद खत्म हो गई। इसके बाद वह गर्भवती हो गई और फिर उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम नफीस अली ने मुस्लिम धर्म का रखा। शादी के बाद से ही शराब पीकर उसका पति उसे धमकाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाता रहा। वही बाद में उसे एक बेटा हुआ जिसका नाम राज है जो आज भी महिला के साथ ही रहता है। महिला की माने तो नफीस अली के भाई कालू और वकील उसकी 13 साल की बेटी पर बुरी नजर भी रखते है और मुस्लिम धर्म के हिसाब से उससे शादी करने की बात भी कहते है। 
वही महिला ने शिकायत में ये भी बताया कि पांच साल पहले उसके पति राजू उर्फ नफीस अली ने यह कहकर निकाल दिया कि जब तक वो धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम नही बनेगी तब तक वो उसे नही रखेगा। जिसके चलते उसे अपने भाइयों के पास इंदौर में 5 साल से रहना पड़ रहा है। महिला के मुताबिक इस दौरान भी नफीस अली उसके पास आकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता है। ऐसे में अब वो उससे तंग आ चुकी है।  महिला के वकील की माने तो महिला अब चाहती है नफीस अली पर धोखे से शादी करने, जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, उसकी बेटी पर कब्जा जमाने के उसी शादी भी मुस्लिम धर्म के अनुसार करने की बात कह रहे है और उसे कुरान पढ़ाई जा रही है जबरदस्ती ,साथ ही उसे मारने की धमकी के मामले में प्रकरण दर्ज किया जाए। वही उसकी बेटी की जिंदगी बचाई जाए और उसे सुरक्षा दी जाए।

Updates

+