• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भाजपा महिलाओं ने घेरा एरोड्रम थाना, विधायक संजय शुक्ला पर केस दर्ज करने की मांग की

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 225

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जीतू पटवारी पर दर्ज हुए मुकदमे को 48 घण्टे नहीं हुए थे कि कल फिर कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला विवादों में घिर गए,कल सुबह पूर्व पार्षद नीता शर्मा और क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद आज बड़ी संख्या में भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने एरोड्रम थाने  का घेराव कर विधायक संजय शुक्ला के  खिलाफ कार्रवाई की मांग
जैसा को विदित हो कल सुबह भाजपा की पूर्व पार्षद और क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है ,ड्रेनेज का पानी सड़को पर जमा है जिसे बीमारियां फेल रही है वही इंदौर शहर के डेंगू के मारिजे की संख्या में भी दिन ओर दिन इजाफा हो रहा है जिसको लेकर जब नगर निगम के दल ने कोई कार्य नहीं किया तो विधायक स्वयं अपनी जेसीबी लेकर इस वार्ड में पहुंचे और उन्होंने पानी के भराव को साफ करा दिया जिसके बाद क्षेत्र की पूर्व पार्षद नीता शर्मा और विधायक संजय शुक्ला में विवाद हो गया था साथ ही क्षेत्र के रहवासियों ने पूर्व पार्षद के खिलाफ उन्ही के सामने नारेबाजी की , यही वजह रही कि एरोड्रम पुलिस थाना क्षेत्र में शिकायत की मांग करते हुए बड़ी संख्या में महिला पहुंची और उन्होंने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर डाली ,क्षेत्रीय की पूर्व पार्षद का कहना है ही मुझे अपशब्द बोले गए एक महिला होने के नाते मुझसे ऐसी बात नहीं करना थी साथ ही पूर्व पार्षद ने मांग की कि कांग्रेस को संजय शुक्ला की सदस्यता निष्काषित करना चाहिए साथ ही उनके ऊपर कार्रवायही होनी चाहिए,वही पुलिस ने कहा कि भाजपा की महिलाएं आई थी आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है 

Updates

+