• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

नागरिकों की समस्या हल होने से भाजपा भडकी, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

by NewsDesk - 18 Sep 21 | 268

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के मैदान में उतरने और उसके परिणाम स्वरूप ओम विहार कॉलोनी के नागरिकों की समस्या का समाधान होने से भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है । भाजपा के इशारे पर एरोड्रम पुलिस के द्वारा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी के विरोध में विधायक संजय शुक्ला कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ थाना एरोड्रम पर पहुंचे , जहां धरना देकर नारेबाजी की गई । फिर कलेक्टर कार्यालय पर जाकर वहां भी नारेबाजी की गई।
सड़क पर सीवरेज का पानी जमा होने से पिछले कई महीने से परेशान हो रहे ओम विहार कॉलोनी के नागरिकों की समस्या का समाधान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नहीं कराया और वह एक अवैध कॉलोनी की दीवार और दरवाजे को बचाने में लगे रहे । इस मामले में कल शुक्रवार को कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला मौके पर पहुंचे ।  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर हाथों-हाथ इस समस्या का समाधान कराया । निगम के द्वारा एक दीवार और एक अवैध कॉलोनी का दरवाजा तोड़कर पानी की निकासी का रास्ता बनाया गया । जनता की इस समस्या का समाधान होने से रोकने की कोशिश क्षेत्र की पूर्व पार्षद नीता शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई । इस कोशिश में नाकामी मिलते देख उनके द्वारा हंगामा कर जनता की समस्या का समाधान नहीं होने देने के लिए पूरा जोर लगा दिया । इसके बाद भी जब जनता की समस्या हल हो गई तो भारतीय जनता पार्टी के नेता भड़क गए । खास तौर पर वे नेता जिन्हें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकार दिया गया था । उन नेताओं ने जनता की समस्या कांग्रेस के द्वारा हल किए जाने पर बौखला कर एरोड्रम पुलिस पर दबाव बनाया । पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में बिना वजह ही कांग्रेस के कार्यकर्ता विपिन यादव को आज सुबह थाने बुला कर बैठा लिया और फिर बाद में उस पर धारा 151 लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया । इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को मिली वैसे ही वे तत्काल एरोड्रम थाने पर पहुंच गए । इसके साथ ही इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और पूर्व विधायक अश्विन जोशी भी पुलिस थाने पर पहुंच गए । इन सभी के द्वारा थाने पर धरना देकर नारेबाजी की गई । वहां पुलिस के द्वारा यह जानकारी दी गई कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया गया है । इस पर कांग्रेस के सभी नेता कलेक्टर कार्यालय में आए । इन नेताओं के वहां पहुंचने के पहले ही एसडीएम के द्वारा उक्त कांग्रेस कार्यकर्ता का जेल वारंट काटकर उसे जेल रवाना कर दिया गया और एस डी एम भी कार्यालय छोड़ कर चल दिए । कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने के बाद प्रशासन के भाजपाई करण का विरोध करते हुए नारेबाजी की  ।
कांग्रेस के नेता जब एरोड्रम थाने पर पहुंचे तो वहां पर ओम विहार कॉलोनी में रहने वाले परिवारों की महिलाएं भी पहुंच गई । इन महिलाओं के द्वारा पुलिस के समक्ष आरोप लगाया गया कि हमारी समस्या का समाधान करने आए विधायक के साथ पूर्व पार्षद नीता शर्मा के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है । अब नीता शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कीजिए । इसके साथ ही इन महिलाओं के द्वारा इस बारे में पुलिस थाने पर आवेदन भी दिया गया । इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे तरीके से मुकदमे बनाकर गिरफ्तार करने से पुलिस बाज आए । भाजपा के दबाव में इस तरह की हरकते नहीं करें । यदि अब किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ ऐसा किया गया तो मैं ईट से ईट बजा दूंगा ।

Updates

+