• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मुरैना में किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

by NewsDesk - 20 Sep 21 | 217

मुरैना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. 7000 से अधिक अपात्र किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है. आपको बता दें कि हर साल केंद्र सरकार के द्वारा 6000 और राज्य सरकार के द्वारा ₹4000 की सम्मान राशि किसानों को दी जाती है पर इसमें कई ऐसे लोगों के खातों में भी पैसे पहुंचे हैं जो नौकरी पेशा है या फिर इनकम टैक्स चुकाते है ऐसे में अब अपात्र किसानों से वसूली शुरू हो चुकी है.
किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने सम्मान निधि की शुरुआत की जिसमें ₹6000 केंद्र सरकार से और ₹4000 राज्य सरकार से दिए जाते हैं. इस तरह से ₹10000 की सम्मान राशि किसानों के खातों में जमा होती है पर यह राशि ऐसे कई अपात्र किसानों के खातों में जा चुकी है जो आयकर दाता है या फिर नौकरी पेशा है अब यह गड़बड़ी किस स्तर पर हुई है यह तो जांच का विषय है पर नेता इस मामले में जांच के बाद दांत साफ होने की बात कह रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो इस तरह की गड़बड़ी मैं अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि किसका हाथ है पर जिला पात्र किसानों के खातों में पैसे जमा हुए हैं उनसे अब वसूली शुरू की जा चुकी है. इसी के साथ कुछ ऐसे खाते भी हैं जो किसान पहले ही मत हो चुके हैं उनके खातों से भी जमा राशि की वसूली की जाएगी.

Updates

+