• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस आंतरिक कला से त्रस्त है

by NewsDesk - 20 Sep 21 | 241

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे शहर के नक्षत्र गार्डन पहुंचे, जहां पर विजयवर्गीय का पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। कैलाश विजवर्गीय से मुलाकात के बाद उन्होंने कुछ देर तक उनके साथ चाय पर चर्चा की. 
इस मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पंजाब और अन्य राज्यों में कांग्रेस को लेकर चल रही उठापटक को लेकर कहा कि कांग्रेस आंतरिक कला से त्रस्त है और कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है उसके प्रणीति पंजाब में और देश भर में कहीं दिखाई देती है । कांग्रेस जगह-जगह अप्रसांगिक हो गई है इस कारण से यह घटनाएं घट रही है । किसान आंदोलन पर लेकर उन्होंने कहा कि किसान के बारे में जो बात होती है उस मामले में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट मत है भारतीय जनता पार्टी किसानों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है 2014 के बाद पीएम के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और किसानों के इस निर्णय लिए गए हैं जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो रही है । किसान आंदोलन के कुछ यूनियन से हमारे 11 दौर की वार्ता हो चुकी है । लेकिन उन्हें हमारे प्रस्ताव पसंद नहीं आए । इसलिए हमने उन्हें फिर कहा कि वे अपना प्रस्ताव लेकर आए उस पर फिर से चर्चा की जाएगी । कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए। 

Updates

+