• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सिंधिया जी महाराज का घर ग्वालियर, सज्जन वर्मा में शेखचिल्ली के सपने देखने की आदत: मंत्री गोविंद सिंह

by NewsDesk - 21 Sep 21 | 287

सिंधिया के दौरे पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, सिंधिया जी महाराज का घर ग्वालियर, बीजेपी ने महाराज को सम्मान दिया, वे पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं , हर वर्ग में उत्साह, सिंधिया जी ने मंत्री बनने के बाद ग्वालियर और मध्य प्रदेश को कई सौगातें दी है, अशोक नगर, भिंड शिवपुरी और कई जगह से लोग उनके स्वागत के लिए आ रहे हैं.
प्रदेश में 15 दिन में मुख्यमंत्री बदले जाने के सज्जन वर्मा के दावे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने सज्जन वर्मा पर साधा निशाना. सज्जन वर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उनमें शेखचिल्ली के सपने देखने की आदत, सपने देखना अच्छी चीज, यही सपने उन्होंने पहले देख लिए होते, दुख इस बात का है ,उन्हें अच्छे सपने नहीं आते बुरे सपने आते हैं. 
कांग्रेस का कर्तव्य आरोप लगाना
बीजेपी में सिंधिया जी जबसे शामिल हुए हैं उन्हें हर वर्ग का आदमी सुनना चाहता है. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की मुलाकात पर गोविंद राजपूत ने कहा, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज कौन उसमें बैठना चाहेगा, कांग्रेस में उपेक्षित है अजय सिंह,अरुण यादव, और सुरेश पचौरी जब तक कमलनाथ जी मुख्यमंत्री रहे तब तक अजय सिंह सीएम हाउस की सीडी नहीं चढ़ पाए, कांग्रेस में अजय सिंह हो अरुण यादव हो, राष्ट्रीय नेता सुरेश पचौरी को मान सम्मान नहीं मिला, इन सभी को कमलनाथ की सरकार में कोई जगह नहीं थी।

Updates

+