• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में औद्योगिक पार्क विकसित करने लिखा पत्र

by NewsDesk - 21 Sep 21 | 170

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के गुना में औद्योगिक पार्क को विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रस्थान मंत्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव को पत्र लिखा है। श्री सिंधिया ने इस पत्र के माध्यम से गुना में औद्योगिक पार्क को विकसित करने की मांग की है जिससे विकास की रफ्तार गुना जिले में बढ़ सके। 
मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री श्री दत्तीगांव को पत्र लिखकर गुना जिला मुख्यालय के आसपास विकास की दृष्टि से औद्योगिक पार्क को विकसित करने का अनुरोध श्री सिंधिया ने किया है। श्री सिंधिया ने पत्र के माध्यम से बताया है कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा और इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। श्री सिंधिया ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि इस पार्क को विकसित करके यहां पर नए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाए जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे। नवाचार के क्षेत्र में भारत बढ़ रहा है। इसका श्रेय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।
अभी जारी रैंकिंग में बताया गया है कि भारत 2015 में रैंक 81 से GII 2021 में एक अभूतपूर्व छलांग लगाई है। श्री सिंधिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हमारी बढ़ती ज्ञान पूंजी, एक जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अनुसंधान एवं विकास में निवेश पर निरंतर ध्यान जल्द ही भारत को दुनिया के लिए एक नवाचार केंद्र बना देगा।


Updates

+