• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अमृत महोत्सव: सीमा सुरक्षा बल की साइकिल यात्रा ओरछा से रवाना

by NewsDesk - 22 Sep 21 | 137

(उमेश बिरथरे) 
ओरछा. आजादी के 75 वर्ष होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के चलते देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर द्वारा भी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसको लेकर आज सीमा सुरक्षा बल के द्वारा ओरछा से दिल्ली तक एक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जिसका शुभारंभ भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के कंचना घाट से किया गया है. यह साईकिल यात्रा ओरछा से दिल्ली तक जायेगी जिसका 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर देश के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा समापन किया जायेगा. इस साईकिल रैली को निवाड़ी विधायक अनिल जैन व बीएसएफ के महानिर्देशक एल. मोहंती ने हरी  झांडी दिखाकर रवाना किया.

Updates

+