• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के रोड शो के खिलाफ धरना पर

by NewsDesk - 22 Sep 21 | 139

ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड शो शुरू हो गया है, तो वही फूलबाग चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोड शो के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं। कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में आम आदमी से लेकर.. कुछ और अन्य संगठनों ने भी धरने पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस काली पट्टी और काला मास्क लगाकर धरने पर बैठी हुई है। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि जब धारा 144 लगी हुई है। कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को कोई मंजूरी नहीं दी जाती है। अगर वह धरना प्रदर्शन करते हैं, तो मामले दर्ज हो जाते हैं, तो ऐसे में से ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड़ शो को परमिशन कैसे दे दी गई है। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो मुरैना के चंबल राजघाट से शुरू होकर ग्वालियर आएगा। करीबन 300 से ज्यादा जगहों पर रोड शो का स्वागत किया जाएगा। हजारों की संख्या में भीड़ यहां छूटेगी। 

Updates

+