• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

खजराना गणेश मंदिर में एक बार फिर रंगदारी, खुद को मंत्री मिश्रा का दामाद बता मंदिर में बे समय घुसने का दबाव बनायां

by NewsDesk - 22 Sep 21 | 119

भगवान के दरबार पर एक बार फिर रंगदारी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स खुद को कथित रूप से किसी मंत्री मिश्रा का दामाद बता रहे हैं और नियम विरुद्ध खजराना गणेश मंदिर में घुसने के लिए वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बना रहे हैं उनसे विवाद कर रहे हैं और फोन पर गालियां भी दे रहे हैं।
दरअसल 6 बजे मंदिर खुलने का समय है लेकिन खुद को अतुल तिवारी बताने वाले एक सज्जन सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंचे और दर्शन को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से धोसे डपट करते नजर आए।। यही नहीं फोन पर बात करते हुए आपत्तिजनक गालियां भी देते रहे । रोकने पर वहां तैनात गार्ड को गालिया देने लगे. साथ ही रोकने पर पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मियों से विवाद भी किया. खुद को किसी रसूखदार मंत्री मिश्रा का दामाद बताया और खजराना गणेश मंदिर में बे समय घुसने के लिए दबाव बनाते रहे. आए दिन खजराना गणेश भगवान के मंदिरों पर भी रंगदारो की रंगदारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों ही कांग्रेसी नेता के परिवार से जुड़े एक शख्स ने नशे की हालत में मंदिर में उत्पात मचाया था ।। अब कथित रूप से मंत्री जी के दामाद बताने वाले एक शख्स ने फिर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से मंगलवार की अलसुबह बहस और विवाद किया।

Updates

+