• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

खाद्य विभाग ने पकड़ा 42 क्विंटल एक्सपाइरी डेट का घी और 41 क्विंटल चाय पत्ती

by NewsDesk - 22 Sep 21 | 108


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर क्राइम ब्रांच खाद्य विभाग व थाना भँवरकुवा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात भवरकुआं थाना स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुवे वहां से 4200 किलो अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद की है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिकी थी कि फैक्ट्री में मिलावट और एक्सपायरी डेट के घी पैकिंग कर बाहर के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भवरकुआं थाना स्थित  पालदा छेत्र में श्रीरामपुर डेरी इंडस्ट्री में लंबे समय से अमानक स्तर का मिलावटी घी का निर्माण किया जा रहा है। वही एक्सपायरी डेट के घी को पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मौके से 4200 किलो अमानक स्तर का घी सहित अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद हुआ है। जिसका मूल्य लगभग 20 लाख व चायपत्ती का मूल्य 7 लाख बताया जा रहा है।वही डेयरी के संचालक नरेंद्र गुप्ता व डयरी मालिक मंजू अग्रवाल को गिरफ्तार कर कई धाराओं में मामला दर्ज किया।
कम्पनी का संचालक  अलग अलग कंपनियो से देशी घी वडोदरा गुजरात, मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र आदि से एक्सपायरी डेट का घी खरीदकर बाजार में पुनः पैकिंग करके अपने ब्रांड मदर चॉइस के नाम से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले रतलाम , नीमच , देवास , हरदा , भानपुरा , भोपाल , शुजालपुर , शाजापुर , मक्सी , जबलपुर , मंदसौर , सीहोर , अशोकनगर , नागपुर , अकोला महाराष्ट्र मे माल भेजा जाता था।फलहाल पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर राही है।

Updates

+