• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की मांडरे की माता की पूजा, बोले - किस तरह का ग्वालियर हो उसको लेकर चर्चा कर रहा हूं

by NewsDesk - 23 Sep 21 | 278

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत मांडरे की माता की पूजा अर्चना कर की है। 
मंदिर के बाहर मीडिया से बात करते हुए सिंधिया बोले कि भविष्य में किस तरह का ग्वालियर होगा उसको लेकर चर्चा कर रहा हूं। बुधवार को मेरा जो स्वागत किया गया उससे अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं। मेरा जीवन जनसेवा, विकास के लिए समर्पित है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूंगा। मांडरे की माता से मेरा अटूट रिश्ता है। यहां हर साल आता हूं। मेरी दादी,पिता यहां आते थे। जब भी मुझे मौका मिलता है मैं दर्शन करने आ जाता हूं। इस दौरान पूरी पूजा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा उनके साथ रहे हैं।  
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत गुरुवार को मांडरे की माता मंदिर में पूजा अर्चना से की। इसके बाद वह खेड़ापति मंदिर भी गए और यहां पूजा अर्चना कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है।  

Updates

+