• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

लोकायुक्त ने पकड़े 2 भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते

by NewsDesk - 24 Sep 21 | 252


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है...ओर फरियादियों की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी के साथ  शामिल होकर दोनों ही आरोपियों को मौके से ट्रेस किया...
लालच अगर मन में आता है तो फिर वह लालची व्यक्ति दुनिया की नजरों में अलग ही नजर आता है ओर उस के बाद शिकायत ओर फिर शूरू होता है कार्यवाही का दौर साथ ही उस व्यक्ति उठाना पड़ती  है अपने किए काम की जिल्लत...दरअसल पहली कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने चिमन बाग स्थित उपायुक्त सहकारिता एवं रजिस्टर कार्यालय पर की जहां पर संतोष जोशी नाम के एक भ्रष्ट अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया संतोष जोशी ने सोसाइटी चुनाव कराने के लिए फरियादी से 20 हज़ार की मांग की थी जिसमें से 10 हज़ार आज देना फाइनल हुए थे जैसे ही भ्रष्ट आरोपी ने रिश्वत ली मौके पर पहुंचकर संतोष जोशी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं दूसरा मामला राऊ थाना क्षेत्र का है जहां पर अमर सिंह रघुवंशी नाम के पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया । जिसमें पटवारी ने पीड़ित से जमीन में संशोधन के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी को भी 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है...

Updates

+