• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एन्टी माफिया अभियान, करोड़ो की जमीन पर तोड़े गार्डन और दुकाने

by NewsDesk - 24 Sep 21 | 251


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
एन्टी माफिया अभियान के तहत इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र से शुरू हुई कार्यवाही और मौके पर मौजूद निगम के तोड़ देने देखते ही देखते अवैध खड़ी इमारतों को ध्वस्त कर दिया कार्यवाही के दौरान इंदौर नगर निगम जिला प्रशासन इंदौर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस का एक बड़ा बल भी तोड़फोड़ के दौरान शामिल रहा इलाके में पूरे समय मौजूद रहा... एंटी माफिया अभियान के तहत शुरू की गई इस कार्यवाही के दौरान दो मैरिज गार्डन और 70 अवैध बनी दुकानें तोड़ने की बात मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मीडिया से कहीं...
प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद इंदौर में चलाया गया एंटी माफिया अभियान और उसके तहत की गई कार्यवाही शुक्रवार अलसुबह कनाड़िया रोड स्थित रिवाज़ गार्डन ओर प्रेम बन्धन गार्डन पर की गई... कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में नगर निगम और पुलिस बल मोके मौजूद रहा एडीएम पवन जैन एडिशनल कमिश्नर नगर निगम संदीप सोनी, देवेंद्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ... आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एंटी माफिया अभियान शुक्रवार इंदौर में से शुरू किया गया कनाडिया रोड स्तिथ  प्रेम बंधन गार्डन रिवाज गार्डन सहित लगभग 70 से अधिक दुकानों पर चला  अवैध निर्माण की कार्रवाई बुलडोजर ओर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया...गौरतलब है कि अवैध तरीके से किया गया निर्माण जिसके विरुद्ध नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है लगभग सुबह 5:30 बजे से कार्रवाई शुरू की गई है... अवैध निर्माण साथ अवैध पैसे को गार्डन में लगाया था कई माफिया के संलिप्ता की  जानकारी भी पुलिस विभाग को मिली थी जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। एंटी भू माफिया अभियान की कार्रवाई का प्रेम बंधन गार्डन रिवाज गार्डन को गिराया गया... हुई कार्यवाही को मध्यप्रदेश में अभी तक सबसे बड़ी  कार्यवाई मानी जा सकती है... मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन तीनो ने संयुक्त कार्यवाई को दिया अंजाम देते हुए भू माफियाओं के एक बार फिर मुख्यमंत्री ने बता दिया कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे...
कनाडिया क्षेत्र में एंटी भू माफिया मिशन के तहत की गई कार्यवाही में सरकारी अमला और मशीनरी कुछ इस तरह लगाई गई थी जिसमे 5 पोकलेन, 15-20 जेसीबी मशीन ओर अतिक्रमण ध्वस्त करने की करवाई पर डोन कैमरों के माध्यम से रखी जा रही थी नज़र अधिकारियों की माने तो शासकीय सीलिंग की जमीन पर बनाए गए थे दोनों गार्डन प्रेम बंधन गार्डन सलीम पटेल का और रिवाज गार्डन सोहराब पटेल का बताया जाता है...

Updates

+