• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर: महू कैंट क्षेत्र में एक साथ 30 कोरोना मरीज निकले

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 255


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में एक और जहां डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर गया है तो वही कोरोना के मरीजों में भी की संख्या 32 स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई जा रही है... पिछले कई दिनों से जहां मरीज को गिनती में कमी आ रही है वहीं एका एक कल मरीज की संख्या 32 पहुँच गई.
इंदौर के समीप महू के सैन्य इलाके में 30 अप्सरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इंदौर में तो मरीज मिले हैं कुल 32 मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित  सामने आए हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भूरे सिंह सेतिया के अनुसार इंदौर के बाहर और इंदौर में कम मरीजों का आना राहत भरी खबर है लेकिन डॉक्टर ने यह भी कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है खत्म नहीं सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति भयावह होने में समय ना लगेगा...आपको बतादे वैक्सीनेशन में इंदौर जहां रिकॉर्ड बना चुका है वही एक समय में मरीजों की संख्या भी रिकॉर्ड इस्तर रही थी. 

Updates

+