• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के भतीजे को गोली मारने की धमकी, वन विभाग में कार्यरत है

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 78


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के रालामंडल अभ्यारण में पदस्थ स्थाई कर्मचारी को उसके वरिष्ठ अधिकारी द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है स्थाई कर्मचारी ने इंदौर के तेजाजी नगर थाना साथ ही डीआईजी ऑफिस पहुंचकर अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ़  पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायति आवेदन दिया है 
इंदौर के वन विभाग में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपने कनिष्ठ अधिकारी को धमकी देने का मामला सामने आया है रालामंडल अभ्यारण में पदस्थ स्थाई कर्मचारी देवेंद्र सिंह तोमर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी एसडीओ दिनेश वास्केल ने ड्यूटी के दौरान स्थाई कर्मचारी को गोली मारने की खुली धमकी दी है स्थाई कर्मचारी देवेंद्र तोमर का कहना है कि मैं अपनी ड्यूटी पर तैनात था तभी वरिष्ठ एसडीओ अधिकारी दिनेश वास्केल अभ्यारण पहुंचे और ड्यूटी करने का बोल रहे थे इसी बीच देवेंद्र ने कहा मेरी बेटी केंद्रीय विद्यालय में पड़ती है मुझे 1.30  बजे बच्ची को लेने जाना होगा और उसके बाद देवेंद्र को भला-बुरा कहने लगे और गोली मारने की धमकी दी और  जान से मारने की धमकी तक दे डाली साथ ही एसडीओ अधिकारी ने  स्थाई कर्मचारी को एससी एसटी केस में फंसाने की धमकी भी दी जिसकी  शिकायत स्थाई कर्मचारी ने इंदौर के तेजाजी नगर थाना और डीआईजी ऑफिस पर की है और अपने आला अधिकारियों को भी इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है. 
आपको बता दे देवेंद्र सिंह तोमर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भतीजे है और राला  मण्डल अभ्यारण्य में वन विभाग में कार्यरत है साथ ही देवेंद्र को एसडीओ ने कहा कि तू केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार है तेरे वह चाचा है  तो कलेक्टर बन जा तेको राष्ट्रपति बनवा देंगे वह ,अब देवेंद्र को डर सता रहा है कही एसडीओ अधिकारी उसे एस सी एस टी एक्ट में न उलझा दे ।

Updates

+