• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर से बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर की साइकिल रैली दिल्ली रवाना

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 125

आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के अलग-अलग शहरों से राजधानी दिल्ली के लिए सुरक्षाबलों की साइकिल रैलियां निकाली जा रही हैंं। ग्वालियर में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर की ओर से एक साइकिल रैली को रवाना किया गया. यह रैली दिल्ली में राजघाट पर 2 अक्टूबर को पहुंचेगी। 
एक भारत श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत और फिट रहे इंडिया का संदेश लेकर यह जवान अलग-अलग राज्य और शहरों से होते हुए दिल्ली में एकत्रित होंगे। ऐसी ही रैली बीएसएफ ने 25 जगहों से निकाली है। ग्वालियर में वीरांगना लक्ष्मी बाई के शहीदी स्मारक पर साइकिल रैली रवाना होने से पहले एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर , बीएसएफ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थान,  समाजसेवी और डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया गया था। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस तरह के आयोजन पूरे 75 दिन चलेंगे। मंत्री प्रद्युम्न  सिंह तोमर ने कहा कि बीएसएफ की इस पहल का वो स्वागत करते हैं। इस मौके पर बीएसएफ के बैंड के संगीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Updates

+