• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

बिना लाइसेंस बेची जा रही 1 करोड़ से अधिक की चाय पत्ती बरामद

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 108


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे मिलावटखोरों पर अभियान के तहत खाद विभाग ने एसआर कंपाउंड स्थित लक्ष्मी विहार हाउस में अमर टी  प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई कर क्रय विक्रय नियमों की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बिना लाइसेंस बड़ी मात्रा में भंडारण कर विक्रय किया जा रहा था जिस पर गोडाउन में मौजूद 1 करोड़ 25 लाख  रुपए की चाय पत्ती और अन्य सामग्री डिटर्जेंट पाउडर को विक्रय के लिए प्रतिबंध लगाया गया है वही चाय पत्ती 8 सैंपल जप्त कर भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा है जहां संचालक बिना लाइसेंस के कई सालों से चाय पत्ती विक्रय करने का काम कर रहा था भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट में गड़बड़ी होने पर उचित कार्यवाही खाद विभाग द्वारा की जाएगी.

Updates

+