• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

कैफे पर संचालित हो रहा था जुआ और परोसा जाता था हुक्का, 9 छात्र गिरफ्तार

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 140


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर विजय नगर पुलिस ने स्कीम नंबर 54 स्थित कैफे पर पुलिस की मारा छापा, कैफे पर संचालित टोकन पर जुआ खिलाने वाले संचालक सहित मैनेजर और 9  जुआरियों पर किया प्रकरण दर्ज किया है  वही कैफे में हुक्का भी संचालित किया जा रहा था मौके से पुलिस में  ताश पत्ती सहित ₹47 हजार 2 सौ रुपये नगदी बरामद की है.
विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 54 में एक बिल्डिंग के टेरेस संचालित कैफे में छात्रों को हुक्का परोसा जा रहा था जब मौके पर पुलिस पहुंची और दबिश देने पर टोकन द्वारा संचालित जुआ खेल रहे 9 छात्रों को पकड़ा है जिनके पास से ₹47200 बरामद की है वहीं कुछ छात्र हुक्का भी पी रहे थे जो प्रतिबंधित है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है. वही होटल संचालक सुनील और मैनेजर शेरा पवार पर जुआ खिलाने और हुक्का परोसने के मामले में प्रकरण दर्ज किया वही मौका देख कैफे संचालक सुनील मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 

Updates

+